कोहरे की वजह से रेलवे को हुआ करोड़ो का नुकसान, टिकट कैंसिलेशन का बना नया रिकॉर्ड
Indian railways lost crores of rupees
Indian railways lost crores of rupees
उत्तर भारत घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। कोहरे का कहर सबसे ज्यादा यातायात सेवाओं पर पड़ा है। ट्रैवेल करने वाले लोगों को इससे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनें देर से चल रही है तो वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ट्रेनें कैंसिल करने से रेलवे को नुकसान भी हुआ क्योंकि ट्रेन कैंसिल होने पर यात्रियों को पूरा पैसा रिफंड करना पड़ता है। सिर्फ भारतीय रेलवे के मुरादाबाद मंडल को ट्रेनें कैंसिल करने से एक करोड़ 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रेलवे के मुरादाबाद मंडल को यह नुकसान 2023 रे दिसंबर महीने में 20 हजार टिकट कैंसिल करने की वजह से हुआ है। सिर्फ एक महीने में किसी एक डिवीजन में टिकटों के रद्द होने की यह रिकॉर्ड संख्या है।
Read also: अंतरिक्ष क्षेत्र में रचाएगे नया इतिहास, 2024 में लॉन्च होंगे यह बड़े स्पेस मिशन
मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राज कुमार सिंह के मुताबिक, टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों को करीब 1.22 करोड़ रुपये वापस कर दिए गए है। उन्होंने बताया है कि जिन टिकटों को कैंसिल किया गया उनमें 4230 बरेली में, 3,239 टिकट मुरादाबाद में, 3917 हरिद्वार में और 2,448 टिकट देहरादून में थे।
Indian railways lost crores of rupees