कोहरा व प्रदूषण बना मुसीबत; वाहन और ट्रेनों की गति पर लगे ब्रेक
Fog and pollution
Fog and pollution
हरियाणा में देर रात से छाया कोहरा सुबह बूंदों की तरफ बरसता रहा। घने कोहरे ने वाहनों के साथ ही ट्रेनों की गति पर भी ब्रेक लगाए रखे। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हरियाणा में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। हवा का दबाव कम होते ही एक बार फिर कोहरे ने अपनी चादर फैला दी है। सोमवार देर रात से ही कोहरे का असर गहराने लगा था। जिस कारण हाईवे पर भी दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्यता इससे भी कम रही। घने कोहरे ने वाहनों के साथ ही ट्रेनों की गति पर भी ब्रेक लगाए रखे। यही कारण है कि रेलवे ने लंबी दूरी की 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है। न्यूनतम तापमान बढ़ने से भले ही लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन कोहरा व बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। देर रात से छाया कोहरा सुबह बूंदों की तरफ बरसता रहा। हाईवे समेत अन्य संपर्क मार्गों पर दृश्यता कम होने से वाहन रेंगते हुए चल रहे है। मंगलवार को कोहरे के बीच अधिकतम व न्यूनतम तापमान में महज दो डिग्री का अंतर रहा। जिले का अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों ने 31 जनवरी व 1 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है। तब तक कोहरे का प्रभाव बना रह सकता है। कोहरे ने एक बार फिर ट्रेनों की गति पर ब्रेक लगाए है।
Read also: अब हाथ नहीं ब्रेन चलाएगा फोन-कंप्यूटर; इंसानी दिमाग में लगी चिप Elon Musk ने बताया क्यों लगाई?
मंगलवार को 11077/78 झेलम एक्सप्रेस, 11841/42 गीता जयंती एक्सप्रेस व 11057/58 दादर एक्सप्रेस रद्द रही।12058 जन शताब्दी एक्सप्रेस 1:41 घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 9:00 घंटे, 12925 पश्चिम एक्सप्रेस 1:47 घंटे, 14508 बठिंडा एक्सप्रेस 2:36 घंटे, 12460 नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 1:23 घंटे, 22430 पठानकोट एक्सप्रेस 1:25 घंटे, 12311 नेताजी एक्सप्रेस 12:41 घंटे 04406 कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन मेमू 1:24 घंटे तो 04178 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू 1:17 घंटे तक की देरी से चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि आगामी 1, 2 व 5 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। इसके अलावा उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है।
Fog and pollution