नए साल के मौके पर हरिद्वार घूमने गए चार दोस्तों की मौत, हरियाणा के रहने वाले थे सभी दोस्त

हरियाणा के 4 युवकों की उत्तराखंड के हरिद्वार में मौत हो गई है। ये लोग एक कार में सवार होकर नए साल के मौके पर घूमने गए थे। वहां रुड़की के पास हाईवे पर इनकी तेज रफ्तार कार सीमेंट से भरे एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इनके साथ एक अन्य व्यक्ति और भी था, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये सभी लोग रेवाड़ी के एक गांव के रहने वाले थे और दोस्त थे। इनमें दो युवक आपस में चचेरे भाई थे और सभी की शादी भी हो चुकी थी। सूचना मिलने पर इनके परिजन भी हरिद्वार पहुंच चुके हैं। सभी का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

परिजनों के अनुसार, बुधवार 1 जनवरी को रेवाड़ी के गांव लिसाना के रहने वाले 5 लोग हरिद्वार (उत्तराखंड) में घूमने के लिए गए। वह सुबह घर से निकले और शाम को हरिद्वार पहुंचे। इसके बाद बुधवार देर रात को ही अपनी कार से वह रेवाड़ी लौट रहे थे।

WhatsApp Image 2025-01-02 at 3.58.50 PM

जब उनकी कार रुड़की के पास पहुंची तो रोड साइड में खड़े सीमेंट से भरे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। चश्मदीद बताते हैं कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज रफ्तार कार ट्रक के नीचे घुस गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में बैठे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर लोगों की मदद से शवों को टूटी गाड़ी से निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। इन 5 लोगों में एक व्यक्ति की सांसें चल रही थीं, इसलिए एंबुलेंस से उसे तेजी से अस्पताल भिजवाया।

हालांकि, उस व्यक्ति की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान इनसे मिले दस्तावेजों से की गई। इनमें केहर सिंह (27), प्रकाश सिंह (38), आदित्य सिंह (25) और मनीष कुमार (27) शामिल हैं। वहीं, 37 वर्षीय महिपाल सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

परिजनों के मुताबिक, मृतक केहर सिंह शादीशुदा था और सरकारी नौकरी करता था। उसका एक लड़का भी है। वहीं, मनीष लिसाना कॉलेज में ही कर्मचारी था। मनीष भी 2 बच्चों का पिता था। मनीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

तीसरा मृतक प्रकाश सिंह एक टैक्सी ड्राइवर था और उसके भी 2 बच्चे हैं। जबकि, चौथा मृतक आदित्य मजदूरी करता था। उसकी भी शादी हो चुकी है, लेकिन अभी कोई बच्चा नहीं था। इनमें मनीष और केहर आपस में चचेरे भाई थे। वहीं, उपचाराधीन महिपाल सिंह एक टैक्सी ड्राइवर है। उसके 2 बच्चे हैं।

Latest News

पाकिस्तान पहलगाम हमले की ‘तटस्थ जांच’ के लिए तैयार : PM Shehbaz Sharif पाकिस्तान पहलगाम हमले की ‘तटस्थ जांच’ के लिए तैयार : PM Shehbaz Sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की 'तटस्थ जांच' के...
पहलगाम हमला: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 5 आतंकवादियों के घर कर दिए ध्वस्त
" मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले " अरशद नदीम के भारत आह्वान पर नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को दिया जवाब
पाकिस्तानियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी कार्रवाई
" हम यहीं बैठेंगे, अब वापस नहीं जाएंगे " पाकिस्तान लौट रहीं महिलाएं अटारी बॉर्डर पर रोकीं:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत के साथ ‘पूरी ताकत से युद्ध’ की चेतावनी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि स्थगित करने पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: 'जल युद्ध'