Amrita Arora का पिता के निधन के बाद रो-रोकर बुरा हाल

Amrita Arora का पिता के निधन के बाद रो-रोकर बुरा हाल

मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन से हर कोई चौंक गया है। जिस रहस्यमयी तरीके से उनके पिता की मौत हुई है हर कोई स्तब्ध है। वहीं, मलाइका, अमृता और उनकी मां का तो बुरा हाल है। इन तीनों के लिए इस वक्त खुद को संभाल पाना मुश्किल है। हालांकि, उनके करीबी हर वक्त इनके साथ खड़े हैं और एक मिनट के लिए इन्हें अकेला नहीं छोड़ रहे। फिर भी पिता को खोने का गम मलाइका और अमृता के लिए कम नहीं होने वाला और इसका सबूत है वो वीडियो, जिसमें अमृता का उतरा हुआ चेहरा नजर आ रहा है।


बता दें, पिता के निधन की रात अमृता को अपने पेरेंट्स के घर से बाहर आते हुए देखा गया था। इस दौरान मीडिया ने जब उन्हें कैप्चर किया तो उनकी हालत ऐसी थी कि देखकर किसी के भी आंसू बह जाएं। अमृता अरोड़ा को बीती रात अपनी बहन, उनके बेटे अरहान खान और अर्जुन कपूर के साथ अपने माता-पिता के घर से बाहर आते हुए देखा गया था। ऐसे में उनका चेहरा भी देखने को मिला। सुबह तो एक्ट्रेस ने अपना फेस हाथों से छिपा लिया था, लेकिन रात में उनकी उदास आंखें दिखाई दीं।

qHeEjc_w

अमृता की आंखों में दुख, तकलीफ और दर्द साफ नजर आया। एक्ट्रेस का रो-रोकर ऐसा हाल हो गया है कि उनकी आंखें एकदम लाल हो गई हैं। अमृता की सूजी हुई आंखें बता रही हैं कि वो पिता को खोने के बाद कितना रोई हैं। पिता अनिल मेहता के निधन से अमृता को ऐसा झटका लगा कि वो खुद को संभाल नहीं पा रहीं। अब उनका ये हाल देख किसी का भी दिल रो पड़ेगा। पिता की मौत की तकलीफ अब बेटी की आंखें में दिखाई दे रही है।

वहीं, आज एक्ट्रेस के पिता का अंतिम संस्कार हुआ है। इस दौरान वो अपने दुख को छिपाने के लिए आंखों पर काला चश्मा लगाकर आईं। हालांकि, तब भी उनका सुजा हुआ चेहरा उनकी तकलीफ चीख-चीख कर बता रहा है। अमृता अरोड़ा भले ही रो रही हैं, लेकिन फिर भी अपने परिवार को संभालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। वो बेटी के सभी फर्ज पूरे कर रही हैं और उनके करीबी इसमें उनकी हिम्मत बन रहे हैं।

Latest News

करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए आई बुरी खबर, रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की तैयारी में हैं टेलीकॉम कंपनियां
देशभर के करोड़ों मोबाइल यूज़र्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर अपने...
सरकारी सैलरी से खुश नहीं हैं कंगना रनौत.. ! '50 हजार से क्या होगा?
इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर बोले CM मान "पीएम कहां जाते हैं, क्या हमें पूछने का हक नहीं '
वल्र्ड कप विजेता पूजा बोहरा पहुंची भिवानी फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत
पंजाब विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक की गई स्थगित
जगुआर दुर्घटना में मारे गए भारतीय वायुसेना के पायलट जून में बने थे पिता , एक सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे