रोहित 100 टी20 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी, सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले भी बने
Rohit sharma tops list of india batters with most ducks
Rohit sharma tops list of india batters with most ducks
मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान शून्य पर रन आउट हो गए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 11वीं बार है जब वह खाता नहीं खोल सके। अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में 14 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे में उनकी वापसी तो कुछ खास नहीं हो पाई और साथ ही उन्होंने एक दुर्लभ रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान शून्य पर रन आउट हो गए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 11वीं बार है जब वह खाता नहीं खोल सके। यह इस प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है। रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय की 141 पारियों में यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है।
Read also: Apple को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे कीमती कंपनी बनी Microsoft; AI ने कीमत बढ़ाई
वह 68 पारियों में 5 बार 0 पर आउट हुए है। रोहित भले ही खाता खोले बिना पवेलियन लौटे, लेकिन उन्होंने 1 खास शतक बना दिया। यह मैच जीतने के साथ ही रोहित ने टीम इंडिया के साथ 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीत पूरी कर ली। वह उन 100 मैचों में टीम इंडिया के हिस्सा रहे है, जिसमें टीम जीती है। रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 149वां मैच था और वह इनमें से 100 टी20 जीत चुके है। इस लिस्ट में 2 नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक है, जिन्होंने 86 मैच जीते। रोहित के रहते टीम इंडिया 46 मैच हारी है, जबकि 1 मैच टाई और 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। इस दौरान हिटमैन 3853 रन बना चुके है और उनके बल्ले से 4 शतक भी निकले है।
Rohit sharma tops list of india batters with most ducks