Sonipat: खाना बनाते समय सिलिंडर फटा, दंपती समेत 3 झुलसे
Cylinder explodes while cooking
Cylinder explodes while cooking
सोनीपत के गांव कुंडली में किराए के कमरे में खाना बनाते समय अचानक सिलिंडर फटने से ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दीवार गिरने से पड़ोस के कमरे में रह रहे युवक की मौत हो गई और दंपती समेत तीन घायल हो गए। महिला अपने कमरे में खाना बना रही थी कि अचानक हादसा हो गया। हादसे में 2 दीवार गिरने से पड़ोस के कमरे में रह रहे युवक की झुलसने व दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई।
Read also: डा. बलजीत कौर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई
दंपती व पड़ोस में रह रहे युवक को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव कुंडली स्थित कॉलोनी में रोहित व उनकी पत्नी सुमन किराए के कमरे में रहते है। कॉलोनी में उनके पड़ोस में बने कमरे में मूलरूप से बिहार के दरभंगा के गांव लोआम निवासी गुलाब अपने गांव के ही इमरान के साथ रहते थे। सुमन शुक्रवार सुबह अपने कमरे में छोटे गैस सिलिंडर पर खाना बना रही थी। रोहित भी कमरे में मौजूद था। इसी दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई। जिससे दंपती बुरी तरह से झुलस गए। गांव कुंडली स्थित कॉलोनी में रोहित व उनकी पत्नी सुमन किराए के कमरे में रहते है। कॉलोनी में उनके पड़ोस में बने कमरे में मूलरूप से बिहार के दरभंगा के गांव लोआम निवासी गुलाब अपने गांव के ही इमरान के साथ रहते थे। सुमन शुक्रवार सुबह अपने कमरे में छोटे गैस सिलिंडर पर खाना बना रही थी। रोहित भी कमरे में मौजूद था। इसी दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई।
Cylinder explodes while cooking