अमेरिका से करनाल पहुंचा युवक का शव:2 मासूम बेटों ने दी पिता को मुखाग्नि..

Karnal Sanjay Heart Attack 

Karnal Sanjay Heart Attack 

हरियाणा के करनाल में संजय का शव घर पहुंच गया है। उसकी 16 दिन पहले अमेरिका में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। आज दोपहर एंबुलेंस के जरिए शव पैतृक गांव में लाया गया। जहां पर संजय के शव को देखकर परिवार सहित पूरे गांव की आंखें नम थीं। संजय के 12 साल के बड़े बेटे ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर पिता की चिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों की आंखें भर आईं।

परिवार ने करीब डेढ़ साल पहले 30 लाख लगाकर संजय को विदेश भेजा था। अब मां ने 40 लाख कर्ज लेकर उसके शव को भारत मंगाया है। संजय के परिवार के लोगों ने शव भारत मंगाने के लिए हरियाणा के CM मनोहर लाल से भी गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार द्वारा कोई मदद नहीं की गई। इसके बाद परिवार ने डेड बॉडी मंगाने के लिए कर्ज लिया।

2022 में डोंकी से अमेरिका गया था संजय
मृतक के भाई सोनू ने बताया कि संजय 2022 के अगस्त महीने में ही अमेरिका चला गया था। डोंकी के रास्ते उसे वहां पहुंचने में करीब 8 से 9 महीने का समय लगा। इस दौरान बॉर्डर से करीब 2-3 बार वापस आ चुका था। इसके बाद किसी तरह से वह अमेरिका में दाखिल हो गया। उसके बाद अमेरिका में उसे डेढ़ से दो महीने तक काम ही नहीं मिला।

READ ALSO:IND vs ENG हैदराबाद टेस्ट का तीसरा दिन:ओली पोप सेंचुरी के करीब

बाद में उसे काम मिला और स्टोर पर काम करने लगा। उसे उम्मीद थी कि उसका कर्ज भी उतर जाएगा और घर के हालात भी सुधर जाएंगे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। उसे पहले भी हार्ट अटैक आया था। तब उसे साथियों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। वह ठीक तो हो गया था, लेकिन उसके बाद से ही वह बीमार रहने लगा था। ढंग से काम भी नहीं कर पा रहा था।संजय की दूसरे अटैक में हुई मौत
सोनू ने बताया कि 10 जनवरी को संजय को फिर अटैक आया। चचेरे भाई रजनीश व अन्य साथियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। 10 जनवरी की रात को उसने मां, पत्नी और बच्चों से फोन पर बात की थी। उसने कहा था कि वह बिल्कुल ठीक है और जल्दी ठीक हो जाऊंगा। उसके 6 घंटे बाद शुक्रवार 11 जनवरी अलसुबह उसकी मौत हो गई।

Karnal Sanjay Heart Attack 

Latest News

Infinix Note 50x 5G बनाम Redmi 14C: 12000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें Infinix Note 50x 5G बनाम Redmi 14C: 12000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें
क्या आप एक ऐसे बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो दिन-प्रतिदिन की शानदार परफॉरमेंस, लंबी बैटरी लाइफ और एक...
म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, 20 की मौत:बैंकॉक में इमारत गिरने से 80 लोग लापता
पादरी बजिंदर सिंह को 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पाया गया दोषी
हल्दी के पानी से चेहरा कैसे साफ करें? चमक जाएगा चेहरा
बरनाला-मानसा राजमार्ग पर सीआईए स्टाफ बरनाला पुलिस और गैंगस्टरों में मुकाबला
लोकसभा में Immigration Bill पारित, शाह बोले- भारत कोई Hostel नहीं
मेसी और अर्जेंटीना की टीम प्रदर्शनी मैच के लिए अक्टूबर में आएगी भारत