Bigg Boss18 कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी से गर्लफ्रेंड उन्नति ने तोड़ा रिश्ता !

Bigg Boss18 कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी से गर्लफ्रेंड उन्नति ने तोड़ा रिश्ता !

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 ऑडियंस को एंटरेटेनमेंट की भरपूर डोज दे रहा है. घर में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट्स में खूब बहस और लड़ाईयां भी देखी जा रही हैं. हाल हीं बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. दोनों ही शो में अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच दिग्गविजय सिंह राठी से जुड़ी खबर आ रही है. दरअसल दिग्विजय के बिग बॉस 18 में जाते ही उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप अनाउंस कर दिया है.

download (21)

बता के कि दिग्विजय सिंह राठी की गर्लफ्रेंड  उन्नति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा नोट लिखकर बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट संग ब्रेकअप अनाउंस किया और क्लियर किया है कि उनका अब राठी के साथ कोई संबंध नहीं है. उन्होंने अपने फैंस से अपील भी की है कि अब वे उन्हें 'दिग्नाती' न कहें और ये भी मेंशन किया कि वह बिग बॉस 18 में राठी को सपोर्ट नहीं कर रही हैं. भले ही उन्नति ने अपने ब्रेकअप का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने ये हिंट दे दिया कि उनका आत्म-सम्मान हर चीज से ऊपर है. उन्नति ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “हे क्यूटीज  आप सभी से रिक्वेस्ट है कि किसी भी 'दिग्नाती'  रील या एडिट में मुझे मेंशन ना करें. साथ ही, 'दिग्नाती' को सपोर्ट करने में अपना टाइम बर्बाद न करें.'

उन्नति ने आगे लिखा है, “इंडीविजुअली हम दोनों को सपोर्ट करें. जैसा कि आप देख सकते हैं, मुझे दिग्विजय की पीआर टीम द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, इसलिए प्लीज मुझे दिग्विजय से रिलेटिड किसी भी चीज़ के लिए स्पैम न करें.''यहां तक ​​कि जब दिग्विजय ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की थी तो उन्नति ने कशिश कपूर के साथ उनकी लड़ाई पर भी रिएक्शन दिया था और लिखा था, “मैं आदमिय़ों को नहीं समझती. मैंने शो देखना बंद कर दिया क्योंकि मैं किसी भी हालत में अपने मानसिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहती. मैं शो को एंजॉय कर रही थी.लेकिन अब ठीक है, दिग्विजय अकेला है और जो चाहे कर सकता है.''

बता दें कि, दिग्विजय सिंह राठी और उन्नति तोमर की मुलाकात स्प्लिट्सविला एक्स5 के सेट पर हुई और यहीं से उन्होंने डेटिंग शुरू की थी.

Latest News

पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें पानीपत में PM के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी , टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगी बसें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेक्टर-13/17 में एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू करने आ रहे हैं। पीएम के स्वागत...
अमृतसर में आज केंद्रीय मंत्री गडकरी और हरियाणा CM सैनी:सहकार भारती राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेंगे हिस्सा
किसी के भी Smartphone की हिस्ट्री आपके फोन में मिनटों में खुल जाएगी! बेहद आसान तरीका
प्रेग्नेंसी के दौरान इन बीमारियों का रहता है सबसे ज्यादा रिस्क, जानिए कैसे करे बचाव
सिर्फ 55 रनों के भीतर सिमटी आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिर भी भारत पर बना डाली 157 की विशाल बढ़त
बाबर के बाद CM योगी ने 'जिन्ना के जिन्न' का किया जिक्र, हैदराबाद के निजाम पर भी दिया बयान
अमृतसर से बैंकॉक के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट , 27 दिसंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग