शादी से पहले प्रेग्नेंट हुईं दिव्या अग्रवाल? वीडियो देख लोगों ने उठाए सवाल, जमकर होने लगीं ट्रोल
Divya Agarwal Pregancy
Divya Agarwal Pregancy
‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने 20 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर संग शादी की. दिव्या अग्रवाल और अपूर्व ने अपने घर पर ही परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए. एक्ट्रेस की शादी के महज दो दिन बाद ही सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा होने लगी है. एक्ट्रेस की शादी की फोटोज और वीडियोज देख सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि दिव्या अग्रवाल शायद प्रेग्नेंट हैं और इसी वजह से उन्होंने जल्दबाजी में अपूर्व से शादी कर ली. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस की शादी की फोटो में उनके बेबी बंप को स्पॉट किया है.
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शादी के बाद की आफ्टर पार्टी का डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ग्रीन रंग के कॉर्ड सेट में नजर आ रही हैं. वीडियो में दिव्या पति अपूर्व संग जमकर थिरकते दिख रही है और उनके इसी वीडियो में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बेबी बंप स्पॉट किया है. जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस और उनके पति को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस के कई फैंस उनके बचाव में आए हैं.
फैंस ने किया एक्ट्रेस का बचाव
दिव्या के फैंस ने उनका बचाव करते हुए कहा है, ‘वह प्रेग्नेंट नहीं हैं, बस उन्होंने अपनी शादी में थोड़ा ज्यादा खाना खा लिया है’. वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘ये सब बकवास है दिव्या बस सादगी से शादी करना चाहती थीं’.
READ ALSO:सिक्किम में भारी बर्फबारी, सीमा को मुख्य भाग से जोड़ने वाली कई सड़कें बंद, बचाव में जुटी सेना
प्रियांक संग रिश्ते से बटोरी थीं सुर्खियां
दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व से पहले प्रियांक शर्मा और वरुण सूद को डेट किया था. प्रियांक शर्मा संग उनके रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. प्रियांक ने एक्ट्रेस को प्यार में धोखा दिया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी में वरुण सूद की एंट्री हुई और अब आखिरकार एक्ट्रेस अपने पुराने दोस्त अपूर्व पडगांवकर संग शादी के बंधन में बंध गई हैं.
Divya Agarwal Pregancy