क्या sania Mirza के घर आया नन्हा मेहमान ? जानो वायरल फोटो की क्या है असल सचाई ..

क्या sania Mirza के घर आया नन्हा मेहमान  ? जानो वायरल फोटो की क्या है असल सचाई ..

इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा तलाक के बाद से लाइमलाइट से काफी दूर चल रही हैं। इसके अलावा टेनिस कोर्ट से भी दूर चल रही हैं। हालांकि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सानिया अक्सर ही चर्चा में आ जाती हैं। बीते दिनों मंगलवार को प्लेयर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गई। उसे देखने के बाद लोग भी कन्फ्यूज दिखे कि आखिर माजरा क्या है?

दरअसल, सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर लाडले बेटे इजहान मिर्जा मलिक की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो एक नवजात बच्चे को गोद में लेकर प्यार से निहारते हुए दिखाई दिए। इस खबर को देखते ही लोग भी दंग रह गए। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद टेनिस प्लेयर दोबारा मां बन गई हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा सच?

बता दें कि सानिया मिर्जा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें उनके वर्कआउट, ट्रैवल वगैरह के हाइलाइट्स दिखाई दिए। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सानिया ने कैप्शन दिया, ‘बेशक दरारें हैं, रोशनी इसी तरह से आती है।’

इन तस्वीरों ने आते ही फैंस का ध्यान खींचना शुरू कर दिया। इस बीच एक तस्वीर ने फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा जिसमें सानिया मिर्जा के नन्हें लाडले बेटे इजहान मिर्जा मलिक अपनी गोद में एक नवजात बच्चे को खिलाते हुए दिखाई दिए।

सानिया के लाडले इजहान मिर्जा मलिक गोद में लिए बच्चे को प्यार से निहारते हुए दिखाई दिए। जैसे ही तस्वीर वायरल हुई तो उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचानी शुरू कर दी। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि टेनिस प्लेयर दोबारा से मां बन गई हैं। वहीं कुछ लोगों ने बधाई देनी भी शुरू कर दी।

Sania-Mirza
वैसे आपको बता दें कि तस्वीर में दिख रहा बच्चा सानिया का नहीं बल्कि उनकी बहन अनम मिर्जा का है। तस्वीर देखकर लग रहा है कि ये अनम की नन्ही बेटी दुआ के जन्म के समय की है।

बता दें कि सानिया मिर्जा इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। लाइमलाइट से दूर उनका पूरा फोकस सिर्फ परिवार और बेटे पर है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक होने के बाद से सानिया हैदराबाद में परिवार और दोस्तों के साथ रह रही हैं। इसके अलावा वो दुबई भी आती-जाती रहती हैं। इन दिनों सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ खूबसूरत और यादगार पल बिताने पर ध्यान दे रही हैं।

Latest News

कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा कार्तिकेय शर्मा के खुलासे पर हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति का किनारा
हरियाणा के निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा किरण चौधरी के कांग्रेस में रहते हुए उसके पक्ष में वोट डालने...
पंजाब-हिमाचल पुलिस ने 3 महीने में पकड़े 346 तस्कर ,220 पर FIR
पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया था ट्रंप का न्योता? किया खुलासा
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में कर डाली सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु महिला को पति के हस्ताक्षर लेने की आवश्यकता नहीं: उच्च न्यायालय
लुधियाना में उपचुनाव की वोटिंग हुई खत्म , 50 % से भी कम हुआ मतदान
रोज योग करेंगे तो मिलेंगे ये फायदे, तन और मन दोनों बनेंगे हेल्दी