सुल्तानपुर लोधी में आवारा कुत्तों का आतंक; पशु चराने गई महिला को नोच-नोच कर मार डाला
Woman mauled to death by stray dogs
Woman mauled to death by stray dogs
सुल्तानपुर लोधी के समीपवर्ती गांव पस्सन कदीम में 15-20 आवारा कुत्तों ने 1 महिला को नोच-नोच कर मार डाला। 1 अन्य महिला को गंभीर जख्मी कर दिया। इन आवारा कुत्तों ने इतनी बुरी तरह से महिला को नोचा कि उसके सिर से बाल अलग कर दिए। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के शवगृह में रखवा दिया है और जख्मी महिला भी अस्पताल में उपचाराधीन है।
Read also: 108 रुपये में 60 दिनों तक खूब चलाएं इंटरनेट, जानें इसके बेनिफिट्स
1 सप्ताह पहले आवारा कुत्तों ने 1 बच्चे को ऐसे ही नोच-नोच कर मार डाला था। जिसके बारे में पुलिस को भी कोई सूचना नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास ही झुग्गियों में रहने वाले केवल ठाकुर उर्फ राजू की 32 वर्षीय पत्नी राम परी देवी मंगलवार शाम छह बजे अपने पशुओं को चराने के लिए लेकर गई थी। उसी समय 15-20 आवारा कुत्तों ने राम परी देवी पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसे इस कदर नोच खाया कि उसकी खोपड़ी तक दिखने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले दिनेश मुनि के बेटे अस्सु कुमार को भी आवारा कुत्तों ने काट लिया था, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई। पिंकी देवी पत्नी जोगी मुनी भी इन कुत्तों का शिकार बनी और गंभीर जख्मी है। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को थाना कबीरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी, वहीं शव को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के शवगृह में रखा गया है। थाना कबीरपुर के एसएचओ एसआई गुरसाहिब सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह उन्हें सूचना मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। बच्चे का परिवार भी गांव छोड़कर जा चुका है। उन्होंने बताया कि गांव के पास ही हड्डारोड़ी है, जहां ये कुत्ते जमा रहते है।
Woman mauled to death by stray dogs